बाढ़ प्रभावितों को बाढ़ आने के 9 महीने पश्चात भी प्रशासन की ओर से कोई सुविधा नहीं मिली – बुध राम

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

निखिल कौशल, कुल्लू

सैंज वैली विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश को सतीश गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र मकानों जमीन और बचाने के लिए प्रोटेक्शन कंक्रीट दीवार लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणो ने उपायुक्त कुल्लू को सैंज के सतीश में फूट ब्रिज लगाने के लिए आग्रह किया। स्कूल छात्रों और आम जनता को नदी पार करने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल जुलाई माह में बरसात के कारण सैंज घाटी में जगह-जगह पर भारी तबाही हुई है जिसके चलते लोगों की कई बिघा भूमि व मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसके चलते सेज घाटी में ड्रेजिंग का कार्य चल रहा है लेकिन ऐसे में सतीश गांव मैं ड्रेसिंग का कार्य नहीं हुआ है जबकि सतीश गांव के आगे और पीछे सैंज नदी में ड्रेसिंग का कार्य हुआ है।

ऐसे में आने वाले 2 माह के भीतर बरसात फिर शुरू होगी और ऐसे गांव के ग्रामीणों के घरों और जमीनों को बाढ़ से खतरा होगा।सैंज वैली विकास समिति के अध्यक्ष बुध राम ने कहा कि सैंज घाटी के न्यूली से लेकर लारजी तक पिछले साल बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों ने आज उपयुक्त कुल्लू से सैंज नदी के किनारे प्रोटेक्शन बाल और फुटब्रिज लगाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि नदी में ड्रेजिंग का कार्य किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार मनमर्जी के चलते ड्रेजिंग का कार्य कर रहे हैं ऐसे में जहां कार्य होना चाहिए वहां कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सतीश गांव में ड्रेजिंग का कार्य नहीं हुआ है जबकि सतीश गांव के आगे पीछे सभी जगह पर ड्रेजिंग का कार्य हुआ है। नदी से ड्रेजिंग से निकलने वाले मक्का अवैध रूप से निकाला जा रहा है जबकि नदी से ड्रेजिग का मक्का दोनों तरफ भूस्खलन से होने वाले नुकसान के लिए प्रयोग होना चाहिए था।

न्यूली के स्थानीय निवासी सुरेंद्र ने कहा कि स्कूली छात्रों को और आम जनता को नदी पार करने के लिए भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त मैडम खुद निरीक्षण करें और लोगों को हो रही समस्या के बारे में जानें ताकि भविष्य में गाँव की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *