सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 24 अप्रैल
आगामी एक जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल आज सम्पन्न हुई। इस चुनावी रिहर्सल में 922 मतदान कर्मियों तथा 12 सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया। दूसरी चुनावी रिहर्सल आगामी 22 मई को आयोजित की जाएगी।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल आज राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर के प्रांगण में पूरी हुई। इस चुनावी रिहर्सल में कुल 922 मतदान कर्मियों एवं 12 सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें 204 पीठासीन अधिकारी, 238 सहायक पीठासीन अधिकारी तथा 480 मतदान कर्मी शामिल रहे। इस दौरान 20 महिला मतदान कर्मियों ने भी भाग लिया। जिसमें 5 पीठासीन व 5 सहायक पीठासीन तथा 10 मतदान महिला कर्मी शामिल रहीं।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो मतदान केंद्र ऐसे स्थापित किये जा रहे हैं जिनका संपूर्ण संचालन महिला मतदान कर्मियों द्वारा ही किया जाएगा जबकि सुरक्षा कर्मी के तौर पर भी महिलाएं ही तैनात रहेंगी। इस दृष्टि से महिला मतदान कर्मियों की भी इस चुनावी रिहर्सल में शामिल किया गया। इसके अलावा आठ युवा मतदान कर्मी जिसमें 2 पीठासीन व 2 सहायक पीठासीन तथा 4 मतदान युवा कर्मियों ने भी भाग लिया। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र ऐसा स्थापित रहेगा जिसमें सभी मतदान कर्मी युवा ही होंगे।
उन्होने बताया कि इस दौरान उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को पॉवर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तमाम मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें मॉक पोल, ईवीएम व वीवीपैट मशीन संचालन के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी शामिल है। साथ ही सभी मतदान कर्मियों से चुनावी रिहर्सल के दौरान उपलब्ध करवाई गई संपूर्ण जानकारी को पूरी गंभीरता के साथ ग्रहण करने को भी कहा ताकि भविष्य में मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। इस मौके पर तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, चुनाव सहायक मोहन सिंह भी मौजूद रहे।