मानव एकता दिवस : मनुष्य का जीवन परोपकार के प्रति समर्पित हो – सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

Listen to this article

सुरभि न्यू ब्यूरो

शिमला, 25 अप्रैल

मानव एकता दिवस का पावन अवसर बाबा गुरबचन सिंह जी की मानवता के प्रति की गयी उनकी सच्ची सेवाओ को समर्पित है जिससे निरंकारी जगत का प्रत्येक भक्त प्रेरणा लेकर अपने जीवन का कल्याण कर रहा है। संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आज संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 207 स्थानों पर विशाल रूप में रक्तदान शिविर की श्रंखलाओं का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50,000 युनिट रक्त संग्रहित किया गया।

इसी संदर्भ में शिमला में मानव मात्र के कल्याण अर्थ हेतु सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्या मार्ग दर्शन द्वारा ब्रांच शिमला में संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मिशन के 130 श्रद्धालु भक्तों द्वारा निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया।

रक्तदान संग्रहित करने हेतु शिमला के आईजीएमसी, डीडीयू एवं केएनएच अस्पताल की ब्लड बैंक टीम उपस्थित हुई। इसके अतिरिक्त स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन आईजीएमसी, हिमाचल प्रदेश द्वारा ब्रेन डेड स्थिति में अंगों के दान के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया जिसमें लगभग 25 श्रद्धालु भक्तों ने अपने अंगों को दान करने की शपथ ली।

इस शिविर का उद्घाटन एन पी एस भुल्लर, जोनल इंचार्ज शिमला के द्वारा किया गया उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहुमूल्य योगदान हेतु भूरी-भूरी प्रशंसा की। रक्तदान एवं अंगों के दान, मानव जीवन को बचाने हेतु की जाने वाली एक ऐसी सर्वोपरि सेवा है जिसमें परोपकार की निःस्वार्थ भावना निहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *