कुल्लू ने दिव्यांगता पुनर्वास आंकलन शिविर का किया आयोजन, 26 दिव्यांगजनों का हुआ पंजीकरण 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 02 जुलाई
जिला रेडक्रॉस अध्यक्ष एवं उपायुक्त जिला कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि जिला रेडक्रॉस कुल्लू द्वारा संचालित आदर्श जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू के माध्यम से विकास खंड कुल्लू की ग्राम पंचायत खड़ीहार व शिलीराजगिरी में दिव्यांगता पुनर्वास आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 26 दिव्यांगजनों का पंजीकरण हुआ। इस शिविर में 25 ऐसे दिव्यांगजन पाए गए जिनकी दिव्यांगता का आकलन मेडिकल बोर्ड से हो चुका है तथा उनकी दिव्यांगता को दृष्टिगत उनकी पुनर्वास आवश्यकताओं का आकलन करते हुए 10 व्यक्तियों को सहायक उपकरण के लिए पात्र पाय गये तथा उनके मौके पर केस तैयार किये गए। 5 व्यक्तियों को स्वयं रोजगार ऋण के लिये चिन्हित किया गया।
6 व्यक्तियों की ऑडियोमेट्री करके उनकी सुनने की क्षमता का आकलन किया गया तथा उनमें से 1 व्यक्ति को इस माह के आखिरी शनिवार को मेडिकल बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत होने का सुझाव दिया गया। उपरोक्त शिविर में 2 नए दिव्यांग की पहचान की गई तथा उन्हें मेडिकल बोर्ड से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें इसी माह के आखिरी शनिवार को मेडिकल बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत होने का सुझाव दिया गया।
इस शिविर में उपस्थित लोगों को विकलांगता की शीघ्र पहचान करने, विकलांगता की रोकथाम बारे तथा सरकार द्वारा दिव्यांगों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इन शिवरों में स्थानीय निवासी, खड़ी हार व शिलीराजगिरी पंचायत के प्रधान, उपप्रधान, पंचायत सदस्यों, आशा वर्करों व आंगनबाड़ी वर्करों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *