सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
उपमंडल मुख्यालय में स्थित राजकीय कन्या जमा दो विद्यालय आनी में आगामी जुलाई से छात्र व छात्रा वर्ग की अंडर 14 स्कूली खेलकूद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जवाहर लाल ठाकुर ने बताया कि जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन व एसएमसी ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। इस प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के मनाली. नग्गर.बंजार. निरमंड व आनी के विभिन्न स्कूलों की टीमें भाग लेंगी। प्रधानाचार्य ने बताया कि 6 जुलाई को खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस ठाकुर बतौर मुख्यातिथि के रूप में करेंगे उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद कुल्लू के चैयरमेन पंकज परमार, पंचायत समिति अध्यक्षा विजय कंवर तथा समाजसेवी परस राम शामिल होंगे। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चमन शर्मा ने बताया कि खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन की तैयारियां पुरी कर ली गई हैं। खिलाड़ियों के ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था के लिए कमेटी गठित कर ली गई है।