सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
समाज सेवी संस्था ब्लड डोनर्स समर्पण संस्था बैजनाथ तथा स्वास्थय विभाग महाकाल के सौजन्य से छोटाभंगाल के मुल्थान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर स्वर्गीय पंढेरी विठ्ठल राव टोंगे की यादगार में आयोजित किया गया है।
पंढेरी विठ्ठल राव टोंगे नागपुर महाराष्ट्र के महान समाज सेवी थे। इस शिविर में मुख्यातिथि के रूप में दीपक गोडवाल तथा विशेष अतिथि के रूप में खण्ड चिकित्सा अधिकारी दियोल महाकाल दिलावर सिंह ने शिरकत की। संस्था के अध्यक्ष सनवीर सिंह ने बताया कि इस दौरान 35 इकाई रक्त की इकट्ठी की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान छोटाभंगाल सहित चौहार घाटी के कुल 40 इच्छुक लोगों ने रक्तदान किया। मगर उनमें से किसी कारणवश 5 रक्तदाता रक्तदान नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि छोटाभंगाल घाटी में आयोजित किए गए इस रक्तदान शिविर के साथ समूचे बैजनाथ ब्लॉक में आजतक संस्था द्वारा 25 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है।
इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरमेहर के प्रभारी डाक्टर अंकुश प्रसाद, डाक्टर रोहित, स्थानीय आशा वर्कर्स महा विद्यालय मुल्थान के अध्यापकगण तथा ब्लड बैक टीम जोनल अस्पताल धर्मशाला, समर्पण संस्था बैजनाथ से राजेश, राजकुमार, अशोक गौतम तथा पूजन भंडारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष सनवीर सिंह ने सभी रक्तदानियों तथा सहयोग कर्ताओं का आभार जताया है। उन्होंने पूर्ण आशा जताते हुए भविष्य में भी संस्था को इसी तरह सहयोग की अपेक्षा की।