सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 27 जुलाई
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा करते हुए पुलिस थाना मनाली की टीम ने पंजाब के दो युवकों को 40 ग्राम चिट्टा के साथ धरा है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू कीर्तिकेयन जी चंदन ने जानकारी देते हुए बताया कि मनाली थाना पुलिस टीम ने वोल्वो बस स्टैंड मनाली में गश्त के दौरान पंजाब के दो युगों के कब्जे से 40 ग्राम चीता बुरा मत कर गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान लाभ सिंह (26 वर्ष) पुत्र चरणजीत सिंह निवासी जोहलन तहसील रायकोर्ट जिला लधियाना (पंजाब) व राम सिंह (29 वर्ष) पुत्र मलकित सिंह निवासी गाँव व डाकघर निहालूवाल तहसील व जिला बरनाला (पंजाब) के तौर पर हुई है।
आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगामी जांच ज़ारी है।
एक अन्य मामले में पुलिस थाना निरमण्ड की टीम ने सिंहगाड में गश्त के दौरान एक युवक राजेश कुमार से (25 वर्ष) पुत्र मानसुख निवासी चमारला डाकघर जाओं तहसील निरमण्ड के कब्ज़ा से 25 ग्राम चरस तथा योग राज (28 वर्ष) पुत्र रोशन लाल निवासी दोगरी डाकघर जाओं के कब्ज़ा से 34 ग्राम चरस बरामद की है।
आरोपीयों के विरुद्ध पुलिस थाना निरमण्ड में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल दो मामले दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। दोनों मामलों की आगामी जांच जारी है।