सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
काजा, स्पीति
लाहुल स्पीती जिला के काजा उपमंडल के सगनम गांव में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई। अचानक आई बाढ़ में एक महिला बह गई। रेस्क्यू टीम ने महिला के शव को मलबे से बाहर निकाल लिया है। मृतक महिला की पहचान जंगमो (55) पत्नी पदम दुर्जे निवासी सगनम के रूप में हुई है। मिली सूचना के अनुसार बादल फटने से आई बाढ़ के मलबे में एक गाड़ी दब गई। अतिरिक्त उपायुक्त की अगुवाई में एसडीएम काजा, नायब तहसीलदार और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की एक टुकड़ी और पुलिस दल बचाव कार्य में जुट गए हैं। प्रदेश में भारी वर्षा होने का अलर्ट अभी भी जारी है।