सुरभि न्यूज़
शिमला, 04 अगस्त
बीते दिनों प्रदेश में आई प्रकितिक आपदा से प्रभावित लोगों के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रामपुर से समेज के लिए आपदा राहत सामग्री के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत सामग्री में रामकृष्ण मिशन के सौजन्य से दी गई। जिसमें बिस्तर के साथ बर्तन का सेट और राशन शामिल है। बाढ़ से प्रभावित लोगों की दयनीय स्थिति को देखते हुए कई संस्थाए आगे आ रही है।