सुरभि न्यूज़ ब्युरो
सिधवां, बंजार
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर सांसद अनुराग ठाकुर की अमर्यादित टिप्पणी को सर्वदा निंदनीय बताते हुए कहा कि ऐसी अभद्र टिप्पणी करने बालों पर संसद की मर्यादा भंग करने के लिए कार्रवाई होनी चाहिए थी किंतु प्रधानमंत्री इस दुस्साहस के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं जोकि संसद की गरिमा के विरुद्ध व्यवहारहै। लोकतंत्र के मंदिर में जन कल्याण की बातें की जानी चाहिए किंतु लगातार तीसरी बार सत्तासीन होने पर भाजपा के हौसले बुलंद हैं और जात पात की बातें अब संसद के भीतर उठने लगी हैं।
इंदु पटियाल ने कहा कि देश को तीन तीन समर्पित प्रधानमंत्री देने वाले परिवार को मोदी सरकार के सांसद इस प्रकार से वेइज्जत कर रहे हैं जबकि नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के अमूल्य योगदान को याद करना चाहिए। देश के लिए शहीद होने वाले प्रधानमंत्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपेक्षा भाजपा नेता अनाप शनाप बयानबाजी कर देश के एक धरोहर परिवार के पीछे हाथ धोकर पड़े रहते हैं। राहुल गांधी ने ठीक कहा है कि भाजपा का मकसद है हिंसा, नफरत और भेदभाव फैलाना है।
उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर किसान आंदोलनरत हैं। गरीब, मजदूर को कोई राहत नहीं दी जा रही। युवा बेरोजगारी। का दंश झेल रहे हैं। महिला सशक्तिकरण पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। बजट में कांग्रेस शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। केंद्र की स्वास्थ्य और आवास योजनाओं में घोटाले सामने आ रहे हैं। इलेक्ट्रॉल बांड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है, जिस पर संसद में भाजपा को जवाबदेह होना चाहिए।