सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
हाल ही में प्रदेश की अन्य क्षेत्रो सहित जिला मंडी की चौहार घाटी की बरोट पंचायत के अंतर्गत आने वाले राजस्व विभाग के मुहाल बरोट, थुजी तथा ढरांगण को भी सरकार द्वारा टीपीसी में डाल दिया गया है। जिसके चलते यहां के लोगों को गृह निर्माण, भवन निर्माण, होटलों तथा अन्य चीजों का निर्माण करने के लिए औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए आवश्यक तौर से मुशिकलों का सामना करना पड़ेगा। जिसके चलते बुधवार के दिन बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में सात सदस्यों ब्लॉक के पंचायत कनिष्ठ अभियन्ता, सचिव, सहायक सचिव, पंचायत प्रधान तथा बार्ड सदस्य की गठित की गई है। पंचायत प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर ने इन तीनों महालों के समस्त लोगों से आग्रह किया है कि इसके आगे जब कभी भी
गृह निर्माण या फिर अन्य का निर्माण करना हो तो वे सबसे पहले कमेटी के साथ अवश्य मिलें ताकि उन लोगों को किसी भी प्रकार की मुशिकलें न हों।