प्रदेश सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध – नरेश वर्मा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
प्रदेश सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसके चलते सरकार प्राथमिकता के आाधार पर दिव्यांगजनों की सुविधाओं और उत्थान के लिए नीतियों का निर्धारण कर रही है। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने यह बात शुक्रबार को आनी में रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा  कल्याण विभाग की ओर से आयोजित बहुआयामी शिविर में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि बेसहारा बच्चों के लिए सुखाश्रय जैसी योजना लाना भी इसी का परिणाम है, जिसके तहत अनाथ बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी सरकार ने ली है।
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से  कल्याण विभाग द्वारा नागरिक चिकित्सालय आनी में उपमण्डल स्तरीय रेड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य  से  आयोजित  कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान  तहसीलदार भीम सिंह नेगी ने बीएमओ डॉ. बी.पी मेहता, सीडीपीओ ईन्द्र सिंह गर्ग तथा तहसील कल्याण अधिकारी मंजुला शर्मा की उपस्थिति में करीब 79  दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। इसमें व्हील चेयर, बैसाखी, हियरिंग ऐड सहित अन्य उपकरण दिव्यांगजनों को  प्रदान किए। उन्होंने कल्याण विभाग के अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि जो दिव्यांगजन स्वंय इस शिविर में उपस्थित नहीं हो सके, उन्हें उनके घर द्वार में उपकरणों को पहुचाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि आगामी समय में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने तहसील कल्याण अधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करने और विभाग की योजनाओं के दायरे में लाने के लिए विभाग लगातार प्रयास करे। इस मौके पर बीएमओ डॉ. भागवत  मेहता ने भी बहुआयामी शिविर से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की, जबकि  तहसील कल्याण अधिकारी मंजुला शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू की टीम ने विभिन्न लोगों की दिव्यांगता का आकलन  किया।
शिविर में  नागरिक चिकित्सालय आनी के चिकित्सक डॉ.राजेश राणा, डॉ. वीरेश सहित समस्त स्टाफ्,  सचेत संस्था, रेड क्रॉस सोसायटी के  सदस्यों, महिला  मंडल कण्डा  खमारला की महिलाओं तथा स्कूल, कॉलेज के एनएसएस स्वयं सेवियों ने बढ़चढ़कर अपना सहयोग दिया।  कार्यक्रम में एसडीएम आनी नरेश वर्मा के अलावा तहसीलदार भीम सिंह नेगी, बीएमओ डॉ. बीपी मेहता, सीडीपीओ ईन्द्र सिंह गर्ग, तहसील कल्याण अधिकारी  मंजुला शर्मा, स्टेट अवार्डी प्रवक्ता कुंदन शर्मा, रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव कुलदीप कुमार, अनु ठाकुर  सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और विभिन्न  स्वयं सेवी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *