सुरभि न्यूज़
छाविंदर शर्मा, आनी
आनी के दुर्गम क्षेत्र लढागी के गाँव लढागी में शुक्रबार को डाक विभाग मंडल रामपुर की 206 वीं उप डाकघर खुली, जिसका विधिवत लोकार्पण आनी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय लोकेंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक विभाग मंडल रामपुर के अधीक्षक जोगिंद्र सिंह चौधरी ने की। इस मौके पर विधायक लोकेंद्र कुमार के साथ भाजपा मंडल महामन्त्री योगेश वर्मा, भाजयुमो के प्रदेश महासचिव वेद ठाकुर, दलाश पंचायत के प्रधान सतेंद्र शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, किसान मोर्चा के सुनील वर्मा, युवा मोर्चा के गोल्डी चौहान तथा काकू खाची व रणवीर ठाकुर आदि नेता विशेष रूप से मौजूद रहे। लढागी गाँव में डाकघर की शाखा खुलने पर विधायक लोकेंद्र कुमार ने स्थानीय लोगों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि लढागी में डाक घर की शाखा खुलने से यहां की बुच्छेर, लफाली और लझेरी पंचायत के दर्जनों गांव की जनता को लाभ मिल सकेगा। इस नई शाखा में सभी कार्य बैंक की तरह ही हों सकेंगे। वहीं डाक विभाग मंडल रामपुर के अधीक्षक जोगिन्द्र सिंह चैधरी ने बताया कि इस शाखा कार्यालय में आसपास की 2551 आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटरीकृत नई शाखा डाकघर लढागी में सभी प्रकार की डाक सुविधा प्रदान करेगा, जैसे अंपजीकृत डाक की पोस्टिंग, पंजीकृत पत्रों की बुकिंग, पार्सल, वीपी पत्र, स्पीड पोस्ट, ईमओ और पीएलआई, आरपीएलआई, बीमा प्रीमियमों का संग्रहण और सभी बचत बैंक योजनाओं जैसे बचत जमा, आवर्ती जमा, सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सम्मान बचत पत्र, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेवाएं आम जनता को प्रदान की जाएगी।
उन्होंने क्षेत्रीय समस्त जनता, वाणिज्यिक एवं शैक्षणिक संस्थानों से अपील की है कि वे लढ़ागी में खुले शाखा डाकघर से दी जाने वाली डाक सेवाओं का लाभ उठाएं तथा विभाग को अपना सहयोग दें। इससे पूर्व विभाग के शिमला कार्यालय के प्रबन्धक हिमांशु नेगी ने लोगों को आईपीबीपी सहित विभाग की अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की और ऑनलाईन ठगी से बचने का भी आहवान किया। कार्यक्रम में विधायक लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि उन्होंने अब तक अपने कार्याकाल में लढागी क्षेत्र को अपनी विधायक निधि से विभिन्न विकास कार्याे के लिए 15 लाख रूपये की राशि भेंट की है।
उन्होंने स्कूली बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए अपनी ओर से 51 सौ रूपये की राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा चलाई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर लढ़ागी में डाक विभाग की उप शाखा खोलने की मांग 2016 से चली थी, जिसे उन्होंने विभाग के अधिकारियों के सहयोग से केंद्र सरकार के ध्यान में लाया और इसे स्वीकृति प्रदान की। इससे पूर्व भाजपा मंडल आनी के महामंत्री योगेश वर्मा ने भी लोगों को डाक घर की शाखा खुलने पर बधाई दी और लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में मंच का संचालन धीरमल चौहान और पदम प्रभाकर ने किया।
कार्यक्रम के अंत में विभाग की मुख्य निरीक्षिका कुमारी उपमा ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर डाक विभाग मंडल रामपुर के अधीक्षक जोगिन्द्र सिंह चैधरी, निरीक्षक डाकघर पूर्व उपमंडल धीरमल चैहान, निरीक्षक डाकघर पश्चिम उपमंडल रमेश कुमार, सीआई उपमा, प्रबंधक आईपीवीपी शिमला हिमांशु नेगी, डाक विभाग के हेमराज शर्मा तथा घनश्याम राणा सहित डाक विभाग के कर्मचारी , मंडल महामंत्री योगेश वर्मा, प्राधर्स त्येन्द्र शर्मा, भाजपा नेता राकेश वर्मा, वेद ठाकुर, सुनील वर्मा, गोल्डी चैहान, रणवीर ठाकुर, काकू खाची, स्थानीय पंचायत के उपप्रधान चुनीलाल, पूर्व प्रधान जगतराम, मेलाराम, पदम प्रभाकर, प्रकाश, श्याम सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।