राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
उपमंडल मुख्यालय आनी में स्तिथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का मंगलवार को  समापन हो गया।  समापन अवसर पर जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ सीडीपीओ आनी इंद्रसिंह गर्ग भी विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आगाज ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवल्लित कर हुआ  स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत गाया।मुख्य अतिथि पंकज परमार ने सभी छात्राओं को संविधान दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी उन्होंने कहा कि आनी क्षेत्र की बच्चियां पढ़ाई खेलकूद व हर क्षेत्र में अग्रिणी हैं। उन्होंने बताया की वे आनी में संगीत व खेलकूद एकेडमी शुरू करने की भरसक कोशिश करेंगे ताकि यहाँ के बच्चे भी आगे निकले और अपना  व  अपने माता.पिता का नाम रोशन कर सके। पंकज परमार ने पाठशाला के लिए एक आधुनिक सांऊड सिस्टम देने की  घोषणा की।
वही विधालय के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने भी सविधान दिवस और एनएसएस के बारे में जानकारी दी और कहा कि बच्चों को खेलकूद के साथ  साथ सांस्कृतिक और समाज के सभी कार्य करते रहना चाहिए। वही पाठशाला के उप प्रधानाचार्य रणधीर ठाकुर ने भी मुख्य अतिथि का पाठशाला में पधारने पर धन्यवाद किया।  इस मौके पर    एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी बृजलाल तथा सुनिता ठाकुर, एसएमसी के अध्यक्ष चमन शर्मा सहित एसएमसी के  सदस्य और  विद्यालय का स्टाफ् मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *