Listen to this article
- सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 21 दिसम्बर
पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शानशर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। उपायुक्त कुल्लू तोरूल ने सैंज घाटी के सुदूर क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शानशर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
उपायुक्त ने छात्र- छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य में आपको जिस भी क्षेत्र में अपना करियर निर्माण करना है उसके लिए आज ही निर्णय लें। आईआईटी, मेडिकल के क्षेत्र सहित प्रशासनिक सेवाओं में करियर निर्माण के लिए कठिन परिश्रम तथा निरन्तर अभ्यास की आवश्यकता होती है। कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं। पठन पाठन की आदत विकसित करें। पढ़ने का अपना एक आनन्द होता है उसे अनुभव करें।
उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की प्रतिभा को भी सराहा। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने स्कूल के समय को प्रत्येक विधा में भागीदारी करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। छात्र जीवन में पुस्तकों के साथ साथ खेलों, सहित अन्य गतिविधियों में भी अपनी रुचि विकसित करनी चाहिए ताकि हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की प्रतिभा को भी सराहा।
उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने स्कूल के समय को प्रत्येक विधा में भागीदारी करने के लिए प्रवृत्त रहना चाहिए। छात्र जीवन में पुस्तकों के साथ साथ खेलों, सहित अन्य गतिविधियों में भी अपनी रुचि विकसित करनी चाहिए ताकि हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। भाषा पर सभी छात्रों को अच्छी पकड़ बनाने तथा अपने चिन्तन प्रक्रिया को बेहतर बनाने की आवश्यकता है। प्रत्येक जानकारी पर प्रश्न उठाने की आवश्यकता है ताकि सत्य तक पहुंच सकें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के समक्ष करियर की अनेकों संभावनाएं हैं। अपनी क्षमताओं का विकास करते हुए एवं रुचि के अनुसार अपने लक्ष्य को प्राप्ति के लिए पूरे लग्न के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज के युग में लड़के तथा लड़कियों को वित्तीय रूप से स्वतंत्र एवं आत्मनिर्भर होना आवश्यक है।
इस अवसर पर उन्होंने पढ़ाई, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य सुभाष शर्मा ने पाठशाला की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एसडीएम पंकज शर्मा, पीओआईटीडीपी जयवन्ती ठाकुर, तहसीलदार नरेंद्र शर्मा, स्थानीय पंचायत के प्रधान, विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, स्कूल स्टाफ सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।