लाहौली महानाटी में सेकड़ों लोगों के साथ झूमें पर्यटक, लजीज व्यंजनों का लिया जायका 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
गोंधला, लाहौल
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में स्नो फेस्टिवल के आगाज के दूसरे दिन गोंधला ग्राम पंचायत के केवांग गांव में यति उत्सव का धूम धाम से आयोजन किया गया जो कि स्थानीय  लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
रजनीश शर्मा ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति की पुरातन लोक संस्कृति व अनूठी जीवंत परंपराओं को आज के बदलते परिवेश में उजागर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं ताकी इस क्षेत्र में पर्यटकों की आमद बढ़ सके और लोगों को सर्दियों के मौसम में भी  स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सके और लोगों आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो।
इस दौरान हल्की बर्फबारी के दौरान लोगों के साथ-साथ बाहरी क्षेत्र से आए सैलानियों ने भी लाहौली महानाटी के आयोजन मे शामिल होकर जमकर नृत्य किया और सुखद अनुभूति लेकर बर्फ में अठखेलियां करते नजर आये।
जिला के स्थानीय उत्पादों की खरीदारी व लाहौली लजीज  व्यंजनों के स्वाद का भी पर्यटकों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कांटेक्टतंदूर की गर्माहट के साथ स्थानीय परंपरा के अनुसार जायका लिया गया।
गौरतलब है की स्नो फेस्टिवल का यह आयोजन ज़िला को एक अलग पहचान दिलवाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका भी का निर्वहन बखूबी से कर रहा है। एसडीएम केलांग ने बताया कि स्नो फेस्टिवल के तहत 6 मार्च को तूपचिलिंग  में, 12 को त्रिलोकीनाथ में 15 को जिस्पा में स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा जिसके दौरान विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी, 30 मार्च को सिस्सू में स्नो फेस्टिवल का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
आज विभिन्न खेल कूद के, म्यूजिकल चेयर रेस, बुनाई तथा मेहंदी, मटका फोड़ बॉली बाल स्नोबॉल हीटिंग व रस्सा कशी   विजेता वह उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर  एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा  ने सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि ,गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *