सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 24 मार्च
जिला कुल्लू के फोजल क्षेत्र में कार्यशील रेनबो ट्राउट मत्स्य कृषक सरला नेगी द्वारा अपनी हेचरी से एक लाख रेनबो ट्राउट मत्स्य बीज का स्थानांतरण मत्स्य विभाग उत्तराखड उत्तरकाशी को किया गया।
पूरब में एक लाख अंडों का स्थानांतरण उत्तराखंड मत्स्य विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में कार्यशील मत्स्य पालकों से लिया गया था ।
निदेशक और प्रारक्षी मतस्य विभाग विवेक चंदेल ने बताया कि विभाग निरंतर मत्स्य पालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है और जिला कुल्लू को एक ट्राउट हब के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
आने वाले समय में जैसा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत नए ट्राउट रेसवेज का निर्माण चला हुआ है। विभाग इसी कड़ी में मत्स्य बीज प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए कार्यशील है ताकि आने वाले समय में मत्स्य बीज में हम न केवल पूर्ण रूप से स्वावलंबी हो अपितु प्रदेश के बाहर कार्यशील मत्स्य पालकों को भी इसी भांति और ज्यादा सीड दे सके।










