सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 25 मार्च
जिला कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पतलीकूहल पुलिस थाना की टीम ने एक युवक को 34 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पतलीकूहल पुलिस थाना की टीम गश्त पर थी।इसी दौरान पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर 16 मील के निकट ओएसिस रिवर व्यू ढाबा में एक युवक के कब्जा से 34 ग्राम चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान 32 वर्षीय कमल कपिल पुत्र अमर नाथ कपिल निवासी गांव व डाकखाना मौहल तहसील भुंतर जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।