एनएचपीसी प्रबंधन द्वारा पार्वती नदी में छोड़े भारी पानी में बहे दो सैलानियों में से एक शव बरामद, दूसरा लापता
कुल्लू, सुरभि न्यूज : वीरवार को कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी वरशैणी स्थित एनएचपीसी की पार्वती जल विद्युत परियोजना के डैम अचानक पार्वती नदी में भारी पानी छोड़ दिया गया। जिससे मणिकर्ण से लेकर भुंतर तक हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक एनएचपीसी की पार्वती जल विद्युत परियोजना के डैम से वीरवार दोपहर करीब पौने 2 बजे बिना किसी पूर्व सूचना या हूटर बजाए पार्वती नदी में पानी छोड़ दिया गया। जिसके कारण पार्वती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इसके चलते कसोल में नदी किनारे बैठे 5 सैलानी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस अभियान में 3 पर्यटकों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया।
लेकिन 2 सैलानी नदी के तेज बहाव में बह गए। सर्च ऑपरेशन में एक पर्यटक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरा अब भी लापता है। बचाव दल उसकी तलाश में जुटा हुआ है।
मृतक व्यक्ति की पहचान प्रशांत चौरसिया केयर ऑफ शकुंतला देवी निवासी एन.8-179 यूए 2 कैलाशपुरी कालोनी वाराणसी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
उधर, उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि अब तक की जानकारी के अनुसार डैम प्रबंधन द्वारा बिना पूर्व सूचना और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किए पानी छोड़ा गया, जो इस दुर्घटना का मुख्य कारण बना।
उन्होंने कहा कि बीते दिन ही डैम प्रबंधन के साथ बैठक कर डैम से पानी छोड़ने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन उसके बावजूद इस मामले में लापरवाही बरती गई। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं मणिकर्ण के थाना प्रभारी संजीव वालिया ने कहा कि डैम से बिना सूचना पानी छोड़ने की लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।