चौहार घाटी के बरोट में जिला परिषद नीधि से 40 महिला मण्डलों को दस – दस कुर्सीयां की वितरित 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

चौहार घाटी के बरोट में जिला परिषद सदस्य शारदा देवी ने जिला परिषद नीधि से खलैहल, बरोट, लपास, वरधान, धमच्याण तथा लटराण आदि छः पंचायतों के बड़ी बजगाण, तेरंग, पंजौड़, खरयाण, तेगड़ मधुराण, घरियाण, भूमच्याण, झुकाण, बजौट, सचाण, चेलिंग, धमच्याण- प्रथम, धमच्याण- द्वितीय, लचकंडी, वरधान, जमटेहड़, रणगाण, वोचिंग, रूलिंग, गलू, लपास, कढ़ीयाण, सचाण, कल्होग , ढरांगण, तरवाण , कहोग, थुजी, बरोट, बड़ी झरवाड़, छोटी झरवाड़, खलैहल, मियोट प्रथम, मियोट द्वितीय, लच्छ्याण, ग्रामण तथा नोट सहित चालीस महिला मंडलों को दस – दस कुर्सियां वितरित की गई।

इस दौरान चालीस महिला मंडलों की लगभग अढ़ाई सौ महिलाओं को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य ने कहा कि सरकार की ओर से जिला परिषद नीधि की जो भी धनराशि मुहैया होती है उसे जिला परिषद बार्ड में पूरी इमानदारी के साथ वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चौहार घाटी की जनता ने उन्हें लगातार तीसरी बार जिला परिषद का सदस्य जीताया है उसके लिए उन्होंने खासकर महिलाओं का आभार जताया है। इसके साथ- साथ कुर्सियों को वितरित करने पर उपस्थित सभी महिला मंडलों की महिलाओं ने भी जिला परिषद सदस्य शारदा देवी का धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *