सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 5 जून
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुल्लू ढालपुर में शिक्षा विभाग की पहल से “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान शुरू किया है। इस अभियान का शुभारंभ अतिरिक्त जिला उपायुक्त अश्वनी कुमार ने वृक्षारोपण कर किया। उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत, छात्र अपनी माताओं के नाम पर एक-एक पौधा लगा रहे हैं। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देता है, बल्कि छात्रों में अपनी माँ और प्रकृति के प्रति सम्मान की भावना भी पैदा करता है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य वृक्षारोपण के माध्यम से हरित आवरण बढ़ाना और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना। समाज में वृक्षारोपण और पर्यावरण के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना, पौधों की देखभाल करने और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए छात्रों को प्रेरित करना है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित रहे।