Listen to this article
सुरभि न्यूज़
खुशीराम ठाकुर, बरोट
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर पर सोमवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। द्रंग विधानसभा क्षेत्र के सनोर मण्डल के बूथ नंबर 118 कोटाधार प्रथम के प्रभारी एवं पूर्व जिला परिषद के अध्यक्ष खीरामणी ने कोटाधार पहुंच कर बूथ के अध्यक्ष गोपाल, बीएलए भीमसेन तथा बूथ के सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर उनकी तस्वीर पर फुल मालाऐं अर्पित कर विन्रम श्रद्धांजलि दी। इसी तरह द्रंग विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी बूथों पर पार्टी द्वारा नियुक्त प्रभारियों ने अपने-अपने तय किए गए बूथों में पहुंच कर बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर डॉ.शयामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धाॉजलि अर्पित की।