सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
एसडीएम आनी लक्षमण कनेट ने सेब सीजन के दौरान सम्पर्क मार्गों और एनएच को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। एसडीएम कार्यालय में बागवानों. ट्रक ऑपरेटर्स सहित अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग सम्पर्क मार्गों को यथाशीघ्र बहाल करे ताकि बागवानों को सेब मंडियों में पहुंचाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
इस दौरान विभिन्न हितधारकों से सेब सीजन से निपटने के लिए चर्चा की। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भी सम्पर्क मार्ग खोलने में पेश आ रही दिक्कतों और उनके समाधान को लेकर भी आग्रह किया।
एसडीएम ने इस दौरान सभी उपस्थित हितधारकों से सेब सीजन के दौरान सहयोग करने की अपील की। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सेब की ढुलाई दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बागवानी विभाग के अधिकारियों से सेब सीजन को लेकर फीडबैक भी लिया।
इस दौरान विभिन्न अधिकारी कर्मचारी. ट्रक ऑपरेटर्स और बागवान उपस्थित रहे।