सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 4 अगस्त
जिला रेड क्रॉस सोसायटी कुल्लू द्वारा आदर्श जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू के माध्यम से 6 अगस्त 2025 को ग्राम पंचायत मझाट एवं डूघिलग के लिए पंचायत घर डूघिलग में प्रातः 10 बजे से दिव्यांगता पुनर्वास, आंकलन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सहायक उपायुक्त सह नोडल अधिकारी जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू जयबन्ती ठाकुर ने जानकारी दी कि शिविर में उन दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता का आकलन मेडिकल बोर्ड द्वारा हो चुका है तथा उनकी दिव्यांगता के दृष्टिगत उनकी पुनर्वास आवश्यकताओं का आकलन करते हुए उन व्यक्तियों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए चिह्नित करके उन के केस तैयार किये जायेंगे। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य उन दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण करना जिन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं, उनकी पुनर्वास आवश्यकताओं का आकलन करना और सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं/कार्यक्रमों के अंतर्गत उनके मामलों को शामिल करने हेतु प्रक्रिया अपनाना।
उन नए दिव्यांगजनों की पहचान करना जिन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए हैं और उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड जारी करने में सहायता प्रदान करना। विकासात्मक विलंब वाले बच्चों की पहचान करना और उन्हें शीघ्र हस्तक्षेप के लिए डीडीआरसी के ईआईयू में रेफर करना। डीडीआर द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं, दिव्यांगता की रोकथाम और शीघ्र पहचान पर सत्र आयोजित करना। गतिशीलता प्रशिक्षक निर्धारित प्रारूप पर सर्वेक्षण किए गए/पहचान गए दिव्यांगजनों का डेटा संकलित करेंगे।