Listen to this article
सुरभि न्यूज़, कुल्लू : उपायुक्त एवं अध्यक्ष इंटरनेशनल रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट (IRMT) तोरुल एस रवीश ने ट्रस्ट के नग्गर स्थित संस्थान परिसर का दौरा किया। उन्होंने यहां चल रहे कार्यों के बारे में एक बैठक अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उन्होंने यहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में यहां कुल्लू घाटी के लोकगीत और नृत्य, रूसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां, नुक्कड़ नाटक और लोक कथाओं पर आधारित रंगमंच के कार्यक्रमों के लिए व्यवस्था की जाएंगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि कला संस्कृति के विकास के साहित्यिक सत्रों और पैनल चर्चाओं के लिए विभिन्न संस्थानों के साहित्यकारों व विशेषज्ञों को आमंत्रित करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने इन सभी व्यवस्थाओं के लिए चल रहे कार्यों को शीघ्र अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार रिकवरी सुरभि नेगी, भारतीय क्यूरेटर सुरेश नड्डा, रूसी क्यूरेटर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।