सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
श्रावण के पवित्र माह को पौधरोपण के सही मानते हुए तथा एक बूटा मां के नाम योजना को जारी रखते हुए छोटाभंगाल घाटी के मुल्थान पंचायत के अंतर्गत आने वाले देव गहरी महिला मंडल दियोट की प्रधान कुष्मा देवी तथा सचिव मंगली देवी ने बताया कि महिला मंडल दयोट के लिए विभिन्न विकास कार्य करवाने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशि से पर्यावरण को बचाने के लिए व एक बूटा मां के नाम योजना के तहत पौधे रोपने का संकल्प लिया है।
जिसके चलते उनकी अगुवाई में मजदूरों के माध्यम से दयोट गांव के समीप मुल्थान – बड़ा ग्रां के बीच तथा धरमान सड़क मार्ग के नीचे रतगिरी नामक स्थान पर वन विभाग की सहमति से लगभग दो हेक्टेयर सरकारी जमीन में वान तथा देवदार के पौधों को रोपा जा रहा है। कुष्मा देवी ने बताया कि इस दौरान वान तथा देवदार के कुल 1600 पौधे रोपे जाएंगे।