सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 08 अक्टूबर
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को, अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान आपदा प्रबंधन के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान के तहत अटल सदन में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश से सम्बद्ध सांस्कृतिक दल मन्नत कला मंच ने नुक्कड़ नाटक के जरिये आपदा जोखिम न्यूनीकरण और आपदा पूर्व तैयारी के महत्व को रेखांकित किया। कलाकारों ने भूकंप, बाढ़, भूस्खलन और आग जैसी सामान्य आपदाओं के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर आधारित एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक का उद्देश्य सरल और मनोरंजक तरीके से लोगों को यह समझाना था कि आपातकाल में क्या करें और क्या न करें।
डीडीएमए ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की, ताकि जिले के हर कोने तक आपदा सुरक्षा का संदेश पहुँचाया जा सके। इस अवसर पर डॉ सूरत ठाकुर, पंडित विद्यासागर, अच्छर सिंह ठाकुर, दौत राम पहाड़िया, सत्य प्रकाश ठाकुर सहित अनेक महिला मण्डलों के सदस्य तथा अन्य लोग शामिल हुये।।