Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 08 अक्टूबर
अटल सदन में लोक नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पूर्व में प्रतिदिन की प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 6 सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया।
दशहरा उत्सव समिति द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट सांस्कृतिक दल को ट्रॉफी और 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार समापन समारोह में मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रदान किया जाएगा।
प्रथम स्थान पर आने वाला दल समापन समारोह में मुख्य अतिथि का स्वागत और अपनी प्रस्तुति देगा। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को समिति द्वारा ट्रॉफी और 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व आज शाम की सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति व मुख्य अतिथि का स्वागत करेगा तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को समिति द्वारा ट्रॉफी और 21 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा व समापन समारोह की शाम को मुख्य अतिथि स्वागत तथा अपनी प्रस्तुति देगा।