अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान तहसीलदार के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में सात लोग गिरफ्तार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, शिमला : अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान तहसीलदार के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने यह जानकारी दी है कि इस संवेदनशील मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है, ताकि जांच निष्पक्ष, पेशेवर और पूरी तरह पारदर्शी ढंग से की जा सके।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस विभाग घटना को लेकर पूरी तरह गंभीर है और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ भी कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसे मामलों में त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ (एचपीआरओए) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पुलिस मुख्यालय शिमला में डीजीपी से मिला और कुल्लू में तहसीलदार के साथ हुई मारपीट की घटना पर कड़ी नाराजगी जताई। प्रतिनिधिमंडल ने दोषियों के खिलाफ सख्त व त्वरित कार्रवाई की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल में जुंगा के तहसीलदार एवं संघ के प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह वर्मा, अर्की के तहसीलदार एवं महासचिव विपिन वर्मा, ठियोग के तहसीलदार विवेक नेगी, शिमला के जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा और कांगड़ा जिले के थुरल तहसीलदार राजेश जारयाल शामिल रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कुल्लू के तहसीलदार के साथ की गई मारपीट न केवल एक सरकारी अधिकारी का अपमान है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी गहरी चोट की  है। यह मामला पुलिस थाना सदर, कुल्लू में दर्ज किया गया है। इसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126(2), 132, 121(1), 351(2), 356(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डीजीपी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि पुलिस निष्पक्षता के साथ जांच करेगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके विधिसम्मत कार्यों के दौरान पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

वहीं, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तहसीलदार प्रकरण में 7 लोगों की पहचान कर ली गई है। फिलहाल उनको न्यायिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया है।

लेकिन उन्हें लगातार पुलिस की जांच पड़ताल व पूछताछ में सहयोग देना होगा। ऐसे में वह पुलिस हिरासत में ही माने जाएंगे। उसके बाद जब मामला अदालत में जाएगा, तो वहां भी उन्हें हाजिर होना पड़ेगा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक तहसीलदार प्रकरण में उन सभी के नाम पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हो गए हैं। ऐसे में जब भी पुलिस बुलाएगी, उन्हें पुलिस के पास हाजिर होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *