संख्या 39
दिनांक 12 दिसंबर 2025
*साडा क्षेत्र मणिकरण में संशोधित “यूज़र चार्जेज़”लागू*
कुल्लू, 12 दिसंबर: विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के चेयरमैन एवं विधायक कुल्लू , सुन्दर सिंह ठाकुर ने बताया कि विशेष क्षेत्र मणिकरण एवं आसपास के क्षेत्रों में कूड़ा संग्रहण हेतु पूर्व आदेश के स्थान पर अब “यूज़र चार्जेज़” के संशोधित दरों को लागू कर दिया गया है।
उक्त निर्णय साडा मणिकरण की 20 नवम्बर 2025 को आयोजित साधारण सभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण, कचरा निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था तथा अवसंरचना सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से संसाधन जुटाए जाने हैं।
इस क्षेत्र में संशोधित मासिक यूज़र चार्जेज़ प्रतिमाह निम्नानुसार निर्धारित किए गए हैं।
हाउस/रेज़िडेंस: ₹100 प्रति फ्लोर,
रेस्टोरेंट/ढाबा/ईटरी/कॉटेज/वाइन शॉप/कैफ़े: ₹1000, दुकान/स्टॉल: ₹200, टैक्सी यूनियन: ₹3000, गेस्ट हाउस/होटल/कैम्पिंग साइट: ₹2500, होमस्टे: ₹1500, हॉस्टल: ₹2500,
बस स्टैंड: ₹3000, बैंक: ₹1000 उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। शुल्क के उपयोग संबंधी नियम एवं शर्तें पूर्व आदेश संख्या 333-34 दिनांक 01.01.2025 के अनुरूप रहेंगी।



