संख्या 40
कुल्लू,12 दिसंबर 2025
उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने शुक्रवार को राजकीय पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) सुल्तानपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक और सह-पाठ्यचर्या (co-curricular) प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।मुख्य अतिथि उपायुक्त कुल्लू ने अपने संबोधन में छात्राओं को कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर सीखने के महत्व पर जोर दिया, तथा उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर विभिन्न विषयों, खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त ने दीप प्रज्वलन कर किया और छात्राओं ने इस अवसर पर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में हमें निरंतर अभ्यास और अध्ययन के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी समय-समय पर भाग लेते रहना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जीवन में सही समय पर अपना लक्ष्य तय करना नितांत ही आवश्यक है और इस लक्ष्य के अनुसार अपनी पढ़ाई तथा उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए परिश्रम सुनियोजित तरीके से करते रहना बहुत ही जरूरी है।
उन्होंने सोशल मीडिया तथा सूचना प्रौद्योगिकी का सही इस्तेमाल पर बल दिया।
कॉलेज की प्राधाचार्य श्रीमती भावना तनवर ने उपायुक्त का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने स्कूल के कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों और छात्राओं की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए उपायुक्त का धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनमें छात्राओं ने स्मूहगान , कुल्लवी नाटी ,सराजी नाटी , बांग्ला नृत्य , राजस्थानी नृत्य ,गरबा नृत्य आदि से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और समारोह की शोभा बढ़ाई । सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय के संगीत अध्यापक डा. भुवनेश्वर पराशर एवं जमा दो संगीत कला की विशेष छात्रा ईशा ठाकुर द्वारा गाए गीत “पी एम श्री स्कूल चलें हम ” का भी विमोचन किया।
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यतिन पंडित, सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में, सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक, पूर्व शिक्षक , एसएमसी सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



