सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भर्ती निदेशक एम राजराजन ने सूचित किया है कि सीएच सरवन कुमार हि.प्र. कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में सेना के लिए हुई भर्ती के दोरान मेडिकल परीक्षण में जिन उम्मीदवारों में कुछ कमियां पाई गई थी, उनकी जांच करवाने के लिए उम्मीदवारों को चण्डीमंदिर भेजा गया था। इनमें कुल 1458 उम्मीदवारों को कमाण्ड अस्पताल चण्डीमंदिर भेजा गया था। राजराजन ने कहा कि 88 उम्मीदवारों ने अभी तक चंडीमंदिर जाकर अपनी मेडिकल जांच नहीं करवाई है। इसलिए इन उम्मीदवारों को आखिरी अवसर प्रदान करते हुए आगामी 27 अप्रैल तक अपनी रीमेडिकल करवाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस तिथि के उपरांत कोविड-19 के संकट के चलते रीमेडिकल नहीं करवाया जा सकेगा। जो उम्मीदवार 27 अप्रैल तक मेडिकल जांच के लिए नहीं जाएगा, उसे अनफिट करार दे दिया जाएगा जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
2021-04-23