सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब दो किलोमीटर दूर रामशिला के पास एक कुटिया में आग लग गई जिसमें एक बाबा की मौत हो गई है। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बाबा की झुलसकर मौत हो गई थी। आग से हुए नुक्सान का आकलन किया जा रहा है और घटना कैसे पेश आई इसको लेकर पुलिस जांच करने में जुट गई है। जबकि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आगजनी की घटना में एक बाबा विष्णुदास उम्र करीब 78 वर्ष की झुलसकर मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है और शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
2021-06-20