सुरभि न्यूज़ चम्बा। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसम्बर 2014 कोे तथा 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जााने की घोषणा की थी और वर्ष 2015 से इस दिन को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। 21 जून 2021 को सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पूरे विष्व में आयोजन किय जा रहा है तथा इस कड़ी में भारतीय डाक विभाग भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस को सभी डाकघरों में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए कोविड प्रोेटोकॉल के तहत अधिकांस कार्यक्रम वर्चुअली तथा अपने योगा के साथ रहें घर पर रहेें को बढ़ावा देते हुए आयोजित किया जाएगा। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2021 को डाक मण्डल चंबा द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। चंबा मण्डल द्वारा पूर्व तैयारी प्रषिक्षण 17 जून 2021 से हर सुबह 6 बजे से 7 बजे तक वर्चुअली पतंजली योगपीठ चंबा की और से सेवानिवृत उप डाकपाल बालक राम के मार्गदर्षन से दिया जा रहा है। इस वर्ष सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर भारतीय डाक विभाग पुरे भारत वर्ष में सभी 810 मुख्य डाकघरों मे फिलेटलिक स्मरणोत्सव् के रूप में डाक टिकटों व डाक सामग्री पर सचित्र डिजाइन द्वारा कैंसलेसन करने जा रहा है। डाकघर चंबा मण्डल के अधीक्षक तिलक राज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य डाकघर चंबा में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2021 को बुक होने वाली व सभी वितरण होने वाली डाक पर विषेष कैंसलेसन मोहर लगाई जाएगीं। इस विषेस चित्रमय कैंसलेसन मोहर पर हिंदी व अंग्रजी भासाओं में अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2021 लिखा होगा। इसका प्रयोग केवल 21 जून 2021 को ही एक दिन के लिए किया जाएगा। ऐसी टिकटें अथवा डाक सामग्री डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिए एक मुल्यवान संग्रहण होती है तथा फिलेटली अध्ययन के लिए विषेष मानी जाती है। वर्तमान मुख्य डाकघरों में फिलेटली में इस तरह की पहल से अंतराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की विवधता में रचनात्मक बढोतरी होगी। मुख्य डाकघर चंबा फिलेटली काउन्टर पर इस अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर डाक टिकटों व डाक सामग्री पर सचित्र डिजाइन द्वारा विषेष कैंसलेसन की जाएगी जिन्हें डाक टिकट संग्रहकार्ता मुख्य डाकघर में आकर प्राप्त कर सकते हैं या डाकघर मे 200/रूपये से फिलेटली खाता खुलवा कर फिलेटली टिकट व स्पेशल कवर घर बैठे प्राप्त कर सकता है।
2021-06-20