सुरभि न्यूज़ केलांग। लाहुल में उपमंडल उदयपुर के अंतर्गत चुलिंग गांव के समीप डाह नाले में गत सोमवार एक मारुति वैन नंबर HP-43-594 सड़क से अनियंत्रित हो कर लगभग 400 मीटर नीचे ढंकहार से गिर कर चिनाब नदी में समा गई थी। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त नीरज कुमार के निर्देशानुसार उपमंडलाधिकारी उदयपुर राजकुमार ठाकुर की उपस्थिति में पुलिस द्वारा मौक़े पर जाकर घटनास्थल का जायज़ा लेते हुए राहत एवं खोजबीन अभियान चलाया गया। उपायुक्त नीरज कुमार ने स्वयं मौके पर जाकर इस अभियान की निगरानी की। लगभग 22 घंटे की कड़ी मुशक्कत के बाद शव को दोपहर बाद नदी से निकाला गया इस हादसे में गिरी गाड़ी बीर सिंह निवासी उदयपुर की है। मृतक मूरिंग में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत थे। उपायुक्त ने बताया कि मृतक के परिवार को 20 हज़ार रुपये की धनराशि फ़ौरी राहत के तौर पर दी जा रही है तथा परिवार की हर सम्भव मदद की जा रही है।
2021-07-13