सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आगामी 26 सितम्बर को जिला के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वह केन्द्रीय वाणिज्य, उद्योग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल के साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री 26 सितम्बर को प्रातः 8ः35 बजे शिमला के अनाडेल एयरपोर्ट से हैलीकाप्टर द्वारा 9ः15 बजे लाहौल-स्पिति के सिस्सु हैलीपैड पहुंचेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ अटल टनल का निरीक्षण करने के उपरांत प्रातः 10ः05 बजे सिस्सु हैलीपैड से भुंतर के लिए रवाना होंगे। वह भुंतर हैलीपैड से 10ः30 बजे सड़क मार्ग से केन्द्रीय मंत्री के साथ 10ः55 बजे कुल्लू स्थित अटल सदन में प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और हिमाचल प्रदेश के स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य पर परम्परागत हस्तशिल्प एवं हथकरघा कारीगरों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री बाद दोपहर 2ः30 बजे अटल सदन से सड़क मार्ग द्वारा 2ः45 बजे भुंतर एयरपोर्ट से सायं 3ः00 बजे चंडीगढ़़ तथा शिमला के लिए रवाना होंगे।
2021-09-24