Listen to this article
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 18 नवम्बर से 22 नवम्बर,2021 तक जिला कुल्लू के पांच दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 18 नवम्बर, 2021 को सायं 10 बजे मनाली पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 19 नवम्बर को प्रातः 10 बजे मनाली में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद दोपहर बाद 2 बजे मनाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों तथा आस-पास के क्षेत्रों में निर्माणाधीन विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 20 नवम्बर को मनाली में ही वह प्रातः 11 बजे लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुनेंगे। 21 नवम्बर रविवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर प्रातः 10ः30 बजे राजकीय महाविद्यालय हरीपुर में आयोजित होने वाले 24वे जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सेनेंगे तथा उनका मौके पर हल किया जाएगा। प्रवास के अंतिम दिन 22 नवम्बर को वह प्रातः 11 बजे कटराईं में लोगों की बिजली, पानी तथा अन्य विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुनेंगे तथा उनका मौके पर निपटारा भी किया जाएगा।