सागर मनाली। हिमाचल प्रदेश में यूं तो बहुत से ऐसे पर्यटन स्थल है जहाँ देश विदेश से लोग घुमने आते हैं। उन्हीं में से प्रसिद्ध है कुल्लू मनाली के पहाड़, झरने, नदियां जो सैलानियों को अपनी ओर खींच लाते हैं। ऐसे में यदि देखा जाए तो मनाली का जोगनी वाटर फॉल जहाँ पर्यटक पैदल चलकर वहाँ की सुंदरता को निहारने पहुंचते हैं।
अब ऐसे ही सुंदर झरने की तरह मनाली स्तिथ कुछ दूरी पर जोगनी वॉटरफॉल के बाद अब बरोड़-पारशा वॉटरफॉल पर्यटन की दृष्टि से अपनी पहचान के बनाने के साथ सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। क्षेत्र में ऊंचे पहाड़ों से बहता झरना लोंगो को अपनी ओर खींच रहा है। हालांकि ये वाटरफॉल मनाली से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
सड़क से 15-20 मिनट का सफर करने के बाद यहाँ पहुँचा जा सकता है। हर रोज सैंकड़ो सैलानी बरोड़-पारशा वॉटरफॉल का लुत्फ उठा रहे हैं। हिमाचल पर्यटन विभाग के द्वारा फॉल तक पहुंचने के लिए पगडण्डी बनाई गई है। और यहाँ पर पर्यटकों के ठहरने के लिए होम स्टे की व्यवस्थाएं भी है। हर राज्य के कई सैलानी रोजाना यहां घूमने आते है।