सुरभि न्यूज़ चंबा। उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 4 जनवरी को सत्यास में 11 बजे किसान प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता करेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष डॉक्टर हंसराज के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 5 जनवरी को ग्राम पंचायत बौदेड़ी में 11बजे मुख्य सड़क से गाँव शाऊल, मुख्य सड़क शाऊल से गाँव कुलाला , मुख्य सड़क शाऊल से गाँव घरी व मुख्य सड़क से गाँव थाटा तक सम्पर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे और शक्ति माता मंदिर के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष किसान प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता भी करेंगे।
2022-01-03