सुरभि न्यूज़ चंबा। राजकीय सहस्त्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान चंबा में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के प्रशिक्षुओं के लिए कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज बीएमओ पुखरी की टीम द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य पुनीत महाजन ने बताया कि संस्थान के पात्र 113 प्रशिक्षुओं को कोविड टीकाकरण की खुराक लगाई गई । इसके अलावा संस्थान के आस पास के 15 से 18 वर्ष की आयु के 48 बच्चों को भी कोविड टीकाकरण की खुराक लगाई गई । उन्होने बताया कि निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग विवेक चन्देल द्वारा भी सभी तकनीकी शिक्षा संस्थानों में शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित बनाने के निर्देश जारी किए गए है।
2022-01-07