Listen to this article
सुरभि न्यूज़ आनी विकासखंड आनी की जाबन और नमहोंग दो ग्राम पंचायतो में 30 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए शनिवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन दो पंचायतों में प्रधान.उपप्रधान व वार्ड मेम्बर पद के लिए कुल 17 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जाबन पंचायत के एआरओ कुंदन शर्मा ने बताया कि शनिवार को उनकी पंचायत में प्रधान पद के लिए विनोद कुमार व.आशीष पॉल.उपप्रधान पद के लिए गीता राम.बार्ड टिप्पल से शशि वाला. देहुरी से जियामणि तथा मरहोलदढ़ से जय चन्द ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वहीं नमहोंग पंचायत के एआरओ डोला राम शर्मा ने बताया कि उनकी पंचायत में शनिवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल 11 उम्मीदवारों ने परचे भरे।जिनमें प्रधान पद के लिए सीता देवी.पिंगला.सुदर्शना व वर्षा राठी.उपप्रधान पद के लिए सौरव कुमार.जितेंद्र ठाकुर.सुरेंद्र कुमार.जय सिंह.राकेश ठाकुर.व लगनेश वर्मा तथा लरहाडी वार्ड से निर्मला देवी ने अपने अपने नामाकन पत्र दाखिल किए हैं। निर्वाचन अधिकारी एवं बीडीओ आनी बबनेश कुमार चड्डा ने बताया कि नामांकन पत्रों की छंटनी 17 जनवरी को की जाएगी. जबकि 19 जनवरी को नाम वापसी होगी।