सुरभि न्यूज़ आनी। स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब आनी द्वारा आनी में क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के मौके पर प्रेस क्लब ऑफ आनी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता और प्रेस क्लब की पूरी टीम ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट नई बुलन्दियों को छू चुका है। उन्होंने कहा कि भले ही इसके आयोजन का तरीका हो या फिर 2 लाख रुपयों के प्रथम और एक लाख रुपयों के दूसरे इनाम के अलावा लाखों की इनामी राशि हो,जिस तरह का प्रबंधन स्पोर्ट्स एव कल्चरल क्लब आनी द्वारा सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में अपनाया जाता है,वह इस टूर्नामेंट को बाकी अन्य जगहों पर होने वाले टूर्नामेंटों से अलग करता है। उन्होंने सन्देश देते हुए कहा कि आज के समय मे जब खेलों में भविष्य को लेकर बेहतर सम्भावना है , ऐसे में खेलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए और खेलों को कैरियर के रूप में भी देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब को और सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के सफल आयोजन और बेहतर प्रदर्शन को लेकर शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ आनी के वरिष्ठ सदस्य एवं चेयरमैन छविंद्र शर्मा, सचिव चमन शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद ठाकुर,प्रवक्ता हितेश भारती,प्रेस सचिव राकेश बिन्नी शर्मा, सहसचिव विनय गोस्वामी,स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब आनी के अध्यक्ष दिनेश कुमार, मुख्य संयोजक विपिन ठाकुर,महासचिव केहर सिंह स्टीफ़लर, मुख्यसलाहकर कांशी राम सहित सभी सदस्य भी मौजूद रहे। ड्रैगन बॉयज और हाइड्रा बॉयज के बीच खेला गया टूर्नामेंट का पहला मैच सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का ओपनिंग मैच ड्रैगन बॉयज और हाइड्रा बॉयज के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर ड्रैगन बॉयज ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित10 ओवरों में हरीश के ताबड़तोड़ नाबाद 76 रनों की बदौलत हाइड्रा बॉयज को जीत के लिए 163 रनों के लक्ष्य दिया। लेकिन ड्रैगन बॉयज के मुकेश की घातक गेंदबाजी के आगे हाइड्रा बॉयज 51 रनों पर ही ढेर हो गयी। ड्रैगन बॉयज ने यह मैच 111 रनों से जीत लिया। हरीश अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए।