सुरभि न्यूज़ कुल्लू। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) कुल्लू के पुराने विज्ञान भवन को गिराने और उसमें प्रयोग की गई सामग्री की नीलामी 29 जनवरी, 2022 को प्रातः 11 बजे इसी विद्यालय के प्रांगण में की जाएगी। यह जानकारी स्कूलों प्रधानाचार्य भीम सिंह कटोच ने देते हुए बताया कि इच्दुक बोलीदाता निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे इस नीलामी में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले बोलीदाता को बोली शुरू होने से पहले विद्यालय के पास 5 हजार रूपए बतौर धरोहर राशि के रूप में जमा करवाने होंगे। नीलामी से सम्बंधित अन्य नियम व शर्तेंं मौके पर ही बताई जाएंगी।
2022-01-21