पूजा ठाकुर कुल्लू। मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंग में चल रही स्कीईंग प्रतियोगिता 28 जनवरी को सम्पन्न हो जाएगी। तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास तथा सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। वह 28 जनवरी को बाद दोपहर पौने 2 बजे सोलंग पहुंचेगें तथा 2 बजे स्कीईंग प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वह सांय 3.30 बजे सोलंग से मण्डी के लिये रवाना होंगे।
2022-01-27