सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सूचना एवं जन संपर्क विभाग कुल्लू के कलाकारों ने आज विकास खंड कुल्लू के तहत ग्राम पंचायत जरी तथा मनीकरण में नुक्कड़ नाटकों तथा गीतों के माध्यम से लोगों को कोराना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया। कलाकारों ने लोगों को बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर मुहं पर मास्क लगाएं तथा दो गज की उचित दूरी बनाए रखें। अधिक जरूरी होने पर ही बाजार तथा अन्य भीड़भाड़ बाले स्थानों पर जाएं और कोरोना उपयुक्त व्यवहार को अपनाएं। कलाकारों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव भी बताए तथा नशे से दूर रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जरी की प्रधान कृष्णा देवी, उप प्रधान वाला राम, पंचायत सचिव कृष्ण चंद जबकि मीनकरण में ग्राम पंचायत प्रधान योवनलता तथा ग्रामीण महिलाएं पुरूष तथा बच्चे भी उपस्थित थे।
2022-01-28