ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों के लिए आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करने वाल बजट : किशन कपूर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चंबा। चंबा- काँगडा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद किशन कपूर ने केंद्र द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2022-23 के बजट को ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के लिए आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करने वाला बजट बताया है । उन्होंने कहा है कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों तक ई-सुविधाएँ पहुंचाने के लिए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम आगामी दो- तीन वर्षों में पूरा कर लेगी जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी डिजिटल संसाधन प्राप्त होंगे । उन्होंने कहा है कि पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को वित्तीय सहायता योजना की धनराशि बढ़ाने से हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य को उत्पादकपरक पूँजीनिवेश में समुचित सहायता मिलेगी । देश के1.5 लाख डाकघरों में कोर बैंकिंग प्रणाली प्रारंभ होने से अब ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा प्राप्त करने के लिए बैंकों पर अधिक आश्रित नहीं रहना पड़ेगा । पिछले दो वर्षों से कोविड महामारी की चुनौती के बावजूद देश में विकास की गति को आगामी कई वर्षों तक निरंतर बनाएं रखने के लिए यह बजट अवश्यमेव एक मील- पत्थर साबित होगा। उन्होंने देश के आकांक्षी जिलों में महत्वाकांक्षी ब्लॉकस कार्यक्रम के माध्यम से विकास को और अधिक गति प्रदान करने के संकल्प पर भी केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *