जिला कुल्लू में दिव्यांगजनों के लिये शिविर 15 मार्च से-डीसी आशुतोष गर्ग

Listen to this article

पूजा ठाकुर कुल्लू। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एवं जिला रेड क्रॉस समिति द्वारा संचालित जिला विकलांगता पुनर्वास केन्द्र कुल्लू के माध्यम से जिला के विभिन्न भागों में दिव्यांगजनों के लिये जागरूकता/पुनर्वास शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस समिति आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि नग्गर खण्ड की ग्राम पंचायत पनगां तथा बड़ाग्रां के लिये पंचायत घर पनगां में 13 मार्च को, बंजार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बठाहड़, मशियार तथा तुंग के लिय 19 मार्च को पंचायत घर बठाहड़ में, कुल्लू की ग्राम पंचायत भलाण-दो तथा देवगढ़ गोही के लिये 22 मार्च को पंचायत घर भलाण में तथा कुललू विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मानगढ़ तथा माशणा के लिये शिविर का आयोजन 24 मार्च, 2022 को पंचायत घर मानगढ़ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।  शिविरों का आयोजन प्रातः 11 बजे आरम्भ होगा। आशुतोष गर्ग ने बताया कि संबंधित पंचायत के दिव्यांगजन जिन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं, वह शिविर में भाग ले सकते हैं। उन्हें अपने साथ विकलांगता प्रमाण पत्र की प्रति अथवा यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड की प्रति, दो फोटो साथ लाने होंगे। शिविर में दिव्यांगजनों के पुनर्वास हेतु सहायक उपकरण जैसे सुनने की मशीन, ब्हीलचेयर, बैसाखियां, कैलीपर, बनावटी टांग एवं बाजू इत्यादि लगाने के लिये आंकलन किया जाएगा। इसके साथ ही उनकी आवश्यकता व पात्रता के अनुसार व्यावसायिक प्रशिक्षण, स्वरोजगार ऋण, शिक्षण संस्थानों व अन्य सरकारी एवं मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृति, अपंग राहत भत्ता, विवाह अनुदान इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करने के लिये मौके पर मामले तैयार किये जाएंगे। जिन व्यक्तियों की विकलांगता का आंकलन नहीं हुआ है वह भी शिविर में भाग ले सकते हैं। शिविरों में केन्द्र व राज्य सरकार की दिव्यांगजनों के कल्याण की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *