सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी । उपमण्डल मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में कक्षा + 1 की छात्राओं ने आउटगोइंग कक्षा जमा दो की छात्राओं के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे ।विदाई कार्यक्रम में जमा दो की छात्राओं के मध्य भाषण, गुव्वारा फोड़, नृत्य आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा अंतिम दौर में पहुंचने पर मिस फेयरवेल 2022 का चयन किया गया। बेबी शर्मा मिस फेयरवेल, ज्योति ठाकुर फर्स्ट रनर अप तथा पंकिता ठाकुर सेकंड रनर अप चुनी गई। जमा एक की छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। निहारिका शर्मा तथा यशवरी ने मंच संचालन से सभी को मंत्रमुग्ध किया। प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने जमा दो की छात्राओं से स्कूली जीवन की अच्छी आदतों का जीवन भर अनुसरण करने की अपील की तथा भविष्य में लक्ष्य केंद्रित पढ़ाई कर एक श्रेष्ठ नागरिक बनने का आवाहन किया। इस अवसर पर पाठशाला के प्राध्यापक मनमोहन शर्मा, वेद प्रिया, कुंदन शर्मा, युगदत्त शर्मा, बीआरसीसी शांति स्वरूप भारती, देवी सिंह, बबीता ठाकुर, सूबा राम, विद्या कश्यप, बनती कौंडल, तिलका शर्मा, वेद प्रकाश, अजय कुमार, मीना कुमारी, रोशनलाल, गुड्डू राम तथा गोकलू देवी उपस्थित रहे।
2022-03-15