सुरभि न्यूज़ चंबा। सदर विधायक पवन नैय्यर ने आज उटीप पंचायत का का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने आम जनमानस से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर निराकरण भी किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। विधायक ने लोगों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2019 में हिमाचल को चुला धुआं मुक्त राज्य घोषित किया गया है। जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। हिमाचल यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट में उक्त योजना के तहत जिन गरीब परिवारों को दो गैस कनेक्शन दिए है उन्हें एक तथा जिन परिवारों को एक गैस कनेक्शन दिया है उन्हें दो और निशुल्क गैस कनेक्शन देने का प्रावधान इस बजट सत्र में किया गया है। इसके अलावा उन्होंने हिम केयर योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, स्वामित्व योजना, प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना आदि महत्वपूर्ण योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक, आर्थिक तथा शारीरिक रूप से असहाय लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता से लेकर सड़कों व पुलों के निर्माण,स्वास्थ्य सेवाएं, यातायात साधनों की सुविधाएं तथा हर घर को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्राथमिकता के साथ प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि आम जनमानस को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद चंबा नीलम नैयर, मंडल अध्यक्ष विनोद, जिला परिषद सदस्य करिंया बार्ड मनोज कुमार, पार्षद जनसाली बार्ड सीमा कश्यप, पार्षद धाड़ोग बार्ड मेघना व विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
2022-03-20