सामर्थ्य फाउंडेशन द्वारा 24 मार्च को आनी में लगेगा हड्डी रोग का निशुल्क  शिविर-नीरज शर्मा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़(सी आर शतम) आनी। सामर्थ्य फाऊडेशन के संस्थापन व अध्यक्ष नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 मार्च  को आनी के  पुराने अस्पताल भवन में  हड्डी रोग का निशुल्क  चैकअ कैम्प लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह शिविर बरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित किया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत आनी के सभी वरिष्ठ नागरिक अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।नीरज शर्मा ने बताया कि  यदि किसी व्यक्ति महिला व पुरुष का पहले से ही कोई ईलाज चल रहा है वह अपनी पुरानी पर्ची भी साथ लायें।  जो भी व्यक्ति अपना इलाज करवाना चाहते  है  और डॉक्टर से सलाह लेना चाहते हैं तो वह मोबाइल नम्वर 94181 55I58 पर अपना नाम व पता लिखवा कर पंजीकरण कर ले। इसके अलावा  खण्ड आनी में यदि कोई  दिव्यांग व्यक्ति है, तो वह  निःशुल्क जांच कर स्वास्थ्य लाभ ले सकता है।यह स्वास्थ्य शिविर एस आर एल लैब आनी के संचालक घनश्याम शर्मा प्रायोजित  करेंगे |शिविर में जाने माने हड्डी रोह विशेषज्ञ चिकित्सक डा. सुशांत शर्मा अपनी टीम सहित लोगों की जांच व उपचार करेंगे। शिविर में रोगियों को दवाईयां भी निशुल्क वितरित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *